1 अगस्त से महंगी हो जाएंगी Mahindra की कारें, 30 हजार रुपए तक बढ़ेंगे दाम

Monday, Jul 30, 2018 - 04:11 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः टाटा मोटर्स के बाद वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अगस्त से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ौतरी का एेलान किया है। कंपनी के अनुसार यात्री वाहनों के विभिन्न मॉडलों की कीमत 30 हजार रुपए तक बढ़ाई जाएगी।



1 अगस्त से लागू होंगी नई कीमतें
कंपनी ने बयान में कहा कि लागत बढ़ने के मद्देनजर कुछ वाहनों की कीमतों में दो फीसदी तक की वृद्धि करनी पड़ रही है। महिंद्रा की ओर से स्‍मॉल स्‍पोर्ट्स यूटि‍लि‍टी व्हीकल (एसयूवी) KUV100 से लेकर फुल एसयूवी XUV500 तक को बेचा जाता है। इनकी कीमत 4.59 लाख रुपए से 12.32 लाख रुपए तक है। इन सभी कारों के दाम 1 अगस्‍त से बढ़ा दि‍ए जाएंगे।



टाटा मोटर्स ने भी बढ़ाए दाम
बता दें कि टाटा मोटर्स ने पिछले दिनों एेलान किया था कि वह अगस्त से अपने यात्री वाहनों के विभिन्न मॉडलों की कीमत 2.2 फीसदी बढ़ा सकती है। इसकी अहम वजह उसकी विनिर्माण लागत में वृद्धि होना है। कंपनी ने अप्रैल में ही अपने वाहनों की कीमत में 3 फीसदी की वृद्धि की थी। लेकिन उसे इस वृद्धि के बावजूद अपनी बिक्री में कमी नहीं आने की उम्मीद है।

Supreet Kaur

Advertising