महिंद्रा एंड महिंद्रा के यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में बढ़कर दोगुनी हुई

Monday, Aug 02, 2021 - 03:43 PM (IST)

नई दिल्लीः महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि जुलाई 2021 में उसके यात्री वाहनों की बिक्री लगभग दोगुनी होकर 21,046 इकाई रही। एमएंडएम ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 11,025 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने बताया की समीक्षाधीन अवधि में उसके उपयोगिता वाहनों की बिक्री 91 प्रतिशत बढ़कर 20,797 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 10,898 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि इस साल जुलाई में कारों और वैन की बिक्री 249 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 127 इकाई थी। एमएंडएम लिमिटेड के सीईओ, ऑटोमोटिव प्रभाग विजय नाकरा ने कहा, ‘‘अब देश भर में हमारे 90 प्रतिशत से अधिक डीलरशिप और कार्यशालाएं चालू हैं। हमने गतिविधियों के स्तर पर और पूछताछ में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है और इसके चलते बिक्री बढ़ी है।'' 

एक दूसरे बयान में एमएंडएम ने बताया कि उसके ट्रैक्टर की बिक्री जुलाई 2021 में सात प्रतिशत बढ़कर 27,229 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 25,402 इकाई थी। इस दौरान ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

jyoti choudhary

Advertising