Mahindra & Mahindra कंपनी का मुनाफा 94 प्रतिशत घटा, जानें क्या रही घाटे की वजह

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्ली: विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिंद्रा एंड महिंद्रा का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत मुनाफा 94 प्रतिशत घटकर 54.64 करोड़ रुपये रह गया। तिमाही के दौरान कोविड-19 महामारी की वजह से कंपनी का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 894.11 करोड़ रुपये का कर बाद मुनाफा कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 37 प्रतिशत घटकर 16,321.34 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 26,041.02 करोड़ रुपये थी। कंपनी के ऑटोमोटिव खंड की आमदनी घटकर 6,508.6 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,547.84 करोड़ रुपये थी। इसी तरह कृषि उपकरण कारोबार की आमदनी घटकर 4,906.92 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,077.9 करोड़ रुपये थी।

वित्तीय सेवा कारोबार की आमदनी बढ़कर 3,031.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,822.03 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी के होटल क्षेत्र के कारोबार की आय घटकर 294.26 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 612.49 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन और वित्तीय परिणाम कोविड-19 की मार से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 112.1 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,313.82 करोड़ रुपये था। कंपनी की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 5,602.18 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की पहली तिमाही में 12,922.72 करोड़ रुपये थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Related News