मई में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 3% बढ़ी

Thursday, Jun 01, 2017 - 02:18 PM (IST)

नई दिल्लीः मई महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। साल दर साल आधार पर मई में महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री 3 फीसदी बढ़ी है। इस साल मई में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कुल 41,895 वाहन बेचे हैं वहीं, पिछले साल मई में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कुल 40,656 वाहन बेचे थे।

हालांकि, घरेलू बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सालाना आधार पर मई में महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में बिक्री 36,613 यूनिट से 11 फीसदी बढ़कर 40,602 यूनिट रही है। लेकिन, महिंद्रा एंड महिंद्रा को एक्सपोर्ट के मोर्चे पर जोरदार झटका लगा है। सालाना आधार पर मई में महिंद्रा एंड महिंद्रा का एक्सपोर्ट 4040 यूनिट से 68 फीसदी घटकर 1293 यूनिट रहा है।

मीडियम एंड हैवी कमर्शियल वाहनों की बिक्री घटी
सालाना आधार पर मई में महिंद्रा एंड महिंद्रा की मीडियम एंड हैवी कमर्शियल वाहनों की बिक्री 501 यूनिट से घटकर 438 यूनिट रही है। सालाना आधार पर मई में महिंद्रा एंड महिंद्रा की कमर्शियल वाहनों की बिक्री 13,109 यूनिट से बढ़कर 16,255 यूनिट रही है। सालाना आधार पर मई में महिंद्रा एंड महिंद्रा की पैसेंजर वाहनों की बिक्री 19,635 यूनिट से बढ़कर 20,290 यूनिट रही है।

ट्रैक्टरों की बिक्री बढ़ी 
सालाना आधार पर मई में महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल ट्रैक्टरों की बिक्री 23,018 यूनिट से 11 फीसदी बढ़कर 25,599 यूनिट रही है। सालाना आधार पर मई में महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में ट्रैक्टरों की बिक्री 22,148 यूनिट से 11 फीसदी बढ़कर 24,575 यूनिट रही है। सालाना आधार पर मई में महिंद्रा एंड महिंद्रा के ट्रैक्टरों का एक्सपोर्ट 870 यूनिट से बढ़कर 1024 यूनिट रहा है।

Advertising