महाराष्ट्रः उर्वरक पर सब्सिडी लेने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी

Saturday, Oct 28, 2017 - 07:15 PM (IST)

मुंबई: अब महाराष्ट्र में किसानों को उर्वरक पर सब्सिडी लेने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी होगा। उर्वरक डीलरों को पीओएस मशीनें दी गई हैं जिसके जरिए आधार नंबर के बिना किसान के खाते में सब्सिडी नहीं आएगी। राज्य के कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य में किसानों को सब्सिडी हासिल करने के लिए डीलर के पास ‘प्वांइंट ऑफ सेल’ (पीओएस) मशीनों के जरिए उवर्रक खरीदने के दौरान अपना आधार नंबर देना होगा।

उर्वरक पर मिलने वाली सब्सिडी इसके बाद किसान के बैंक खाते में जमा की जाएगी। यह प्रणाली एक नवंबर से लागू होगी। मंत्री ने कहा कि राज्य में 20,988 उवर्रक डीलर हैं और प्रत्येक को उपयुक्त प्रशिक्षण के साथ पीओएस मशीन दी गई है। आधार के बिना किसान उर्वरक पर सब्सिडी नहीं ले पाएंगे।

Advertising