Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में जाने वालों के लिए अच्छी खबर, ठहरने के लिए बजट में रहेंगे ये विकल्प
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 06:00 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और 13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे इस मेले के लिए कई बजट फ्रेंडली रुकने की जगहें उपलब्ध हैं। महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है और यहां पर सस्ते रुकने के लिए कुछ खास विकल्पों की जानकारी दी जा रही है।
टेंट सिटी
संगम के पास बनी टेंट सिटी एक बेहतरीन बजट विकल्प हो सकती है। यहां आपको कम बजट में रुकने की सुविधा मिलेगी और आप सांस्कृतिक उत्सवों में भाग भी ले सकेंगे।
बजट टेंट
15,00 रुपये प्रति रात के हिसाब से यहां सस्ते टेंट मिलेंगे, जिनमें बाथरूम शेयर करना होगा लेकिन अगर आपका उद्देश्य सिर्फ स्नान करना है, तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
डीलक्स टेंट
अगर आप थोड़ी बेहतर सुविधाएं चाहते हैं, तो डीलक्स टेंट आपके लिए हो सकते हैं। इसकी कीमत 5,000 से 10,000 रुपए प्रति रात तक होगी और यहां आपको पर्सनल बाथरूम, अच्छी क्वालिटी के बिस्तर और 24 घंटे बिजली की सुविधा मिलेगी।
आश्रम और धर्मशालाएं
कई धर्मशालाओं और आश्रमों में रुकने का विकल्प भी है, जहां आपको भजन, कीर्तन और कथा का आनंद लेने का मौका मिलेगा। इनमें से कुछ धर्मशालाएं मुफ्त होती हैं और कुछ में मामूली शुल्क लिया जाता है।
धर्मशालाएं और आश्रम
Bangur धर्मशाला: संगम घाट के नजदीक स्थित, यहां शांति और ध्यान का माहौल मिलेगा।
राही त्रिवेणी दर्शन: यहां आप 2,000 से 3,000 रुपए प्रति रात के हिसाब से रुक सकते हैं। यह यात्रा के लिए एक लोकप्रिय जगह है।
यूपी सरकार की मुहिम
प्रयागराज में मेला क्षेत्र के पास कई बजट होटलों की लिस्ट तैयार की गई है, जिनमें पार्किंग और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।