मद्रास उच्च न्यायालय से एयर इंडिया विनिवेश पर रोक लगाने का आग्रह

Saturday, Dec 04, 2021 - 10:19 AM (IST)

नई दिल्लीः एयर इंडिया कर्मचारियों के एक संगठन ने शुक्रवार को मद्रास उच्च न्यायालय का रुख कर गुहार लगाई कि कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखे बगैर इस एयरलाइन का विनिवेश करने से सरकार को रोका जाए। न्यायाधीश वी पार्तिबन ने इस पर याचिकाकर्ता को अंतरिम राहत देते हुए कहा कि मद्रास के मीनांबकम में स्थित एयर इंडिया सोसाइटी से एयर कॉरपोरेशन एम्प्लाइज यूनियन के सदस्यों को न निकाला जाए। कर्मचारियों को आवास एयर इंडिया प्रबंधन ने उपलब्ध कराया हुआ है। 

कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष सी उदयशंकर की तरफ से दायर रिट याचिका को स्वीकार करते हुए न्यायालय ने कहा कि इन सदस्यों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी अधिकारी रोक न लगाएं। कर्ज के भारी बोझ तले दबी एयर इंडिया का विनिवेश कर इसे टाटा समूह के हाथों में देने का फैसला सरकार कर चुकी है। इस याचिका में यह आग्रह किया गया है कि अदालत नागर विमानन मंत्रालय और एयर इंडिया प्रबंधन को विनिवेश प्रक्रिया में आगे बढ़ने से रोक लगाए।  
 

jyoti choudhary

Advertising