मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग अप्रैल-दिसंबर में 14% बढ़कर 10,300 करोड़ रुपए पर

Sunday, Jan 07, 2024 - 04:09 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने घरों की मांग में वृद्धि के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान 14 प्रतिशत वृद्धि के साथ 10,300 करोड़ रुपए की संपत्तियां बेची हैं। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की बिक्री बुकिंग 9,040 करोड़ रुपए की रही थी। लोढ़ा ब्रांड के तहत कारोबार करने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स की मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे में अच्छी उपस्थिति है। कंपनी ने हाल ही में बेंगलुरु के रियल एस्टेट बाजार में प्रवेश किया है। 

मुंबई की मैक्रोटेक डेवलपर्स ने चालू वित्त वर्ष (2023-24) में 14,500 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले वर्ष यह 12,060 करोड़ रुपए थी। मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढा ने पिछले साल अक्टूबर में कहा था कि कंपनी बिक्री वृद्धि के लिए चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में नई परियोजनाएं बाजार में उतारने की तैयारी में है। 

लोढा ने कहा था, “हम चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में लगभग 12,000 करोड़ रुपए के अनुमानित बिक्री मूल्य के साथ 80 लाख वर्गफुट क्षेत्र में बनी परियोजना बाजार में उतारने की योजना बना रहे हैं।” मैक्रोटेक डेवलपर्स ने पिछले सप्ताह बताया था कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसकी बिक्री बुकिंग 12 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ 3,410 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,040 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग हासिल की थी। 

jyoti choudhary

Advertising