M.F: छोटे शहरों से ए.यू.एम. 41 प्रतिशत बढ़ा

Monday, May 15, 2017 - 02:28 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की निवेशक अनुकूल पहलों से मार्च अंत तक म्यूचुअल फंड (एम.एफ.) कंपनियों की परिसंपत्तियों में छोटे शहरों का निवेश 41 प्रतिशत बढ़कर 3.09 लाख करोड़ रुपए हो गया। ये प्रमुख 15 शहरों के बाद के यानी बी-15 शहर हैं। फिलहाल एम.एफ. उद्योग की परिसंपत्तियों में छोटे शहरों का हिस्सा 17 प्रतिशत है।

बी-15 शहर शीर्ष 15 शहरों के बाद आते हैं। शीर्ष 15 शहरों में नई दिल्ली-एन.सी.आर., चंडीगढ़, मुम्बई (ठाणे और नवी मुम्बई), कोलकाता, चेन्नई, बेंगलूर, अहमदाबाद, बड़ौदा,  हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, पुणे और सूरत आते हैं।  

Advertising