भारतीय शिल्पकारों को वैश्विक बाजारों की पहुंच में मदद करें लग्जरी कंपनियां: निर्मला

Friday, Apr 07, 2017 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्लीः वाणिज्य व उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लग्जरी उद्योग से कहा कि वे भारतीय शिल्पकारों के काम को पहचाने और वैश्विक बाजार में पहुंच बनाने में उनकी मदद करें। इसके साथ ही मंत्री ने दुख जताया कि देश में ‘बहुत प्रतिभाशाली’ शिल्पकार न्यूतनम मजदूरी पाने के लिए मनरेगा की कतारों में खड़े हैं।

घरेलू उद्योग को मदद के लिए आगे आना होगा
उन्होंने कहा, ‘मुझे कहते हुए दुख है पर मैं यह बताना चाहती हूं। लग्जरी उद्योग को भारत के विभिन्न भागों में इनकी पहचान करनी होगी और उन्हें उचित पहचान देनी होगी।’ वे यहां लग्जरी सिंपोजियम 2017 को संबोधित कर रही थीं। मंत्री ने कहा कि सरकार अकेले शिल्पकारों की मदद नहीं कर सकती और घरेलू उद्योग को मदद के लिए आगे आना होगा। निर्मला ने कहा, ‘लग्जरी उद्योग के लिए शिल्पकारों के उत्पादों को प्रोत्साहित करना संभव है, उन्हें पहचान मिलनी चाहिए और यह उद्योग शिल्पकारों व बाजार के बीच अंतर को पाट सकता है।’
 

Advertising