ल्यूपिन का मुनाफा ढाई गुना हुआ

Wednesday, May 15, 2019 - 04:33 PM (IST)

मुंबईः देश की अग्रणी दवा कंपनियों में शामिल ल्यूपिन का शुद्ध लाभ गत वित्त वर्ष 141 फीसदी की तेज छलांग लगाकर 606.6 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2018 में 251.3 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। कंपनी द्वारा बुधवार को जारी वित्तीय परिणाम के आंकड़ों के मुताबिक बीते वित्त वर्ष उसकी परिचालन से प्राप्त आय 5.8 प्रतिशत बढ़कर 15,804.1 करोड़ रुपए से 16718.2 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

कंपनी ने इस अवधि में 16,369.4 करोड़ रुपए की दवाओं की बिक्री की जो वित्त वर्ष 2018 15,559.8 करोड़ रुपए से 5.2 फीसदी अधिक था। गत वित्त वर्ष की 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी को 289.6 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था जबकि वित्त वर्ष 2018 की अंतिम तिमाही में कंपनी को 783.5 करोड़ रुपए की हानि हुई थी। 

कंपनी की बिक्री भी इस दौरान 3,978.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,325.9 करोड़ रुपए हो गई। कंपनी ने आलोच्य वित्त वर्ष में कुल बिक्री का 9.6 प्रतिशत यानी 1,573.1 करोड़ रुपए शोध के मद में खर्च किया। उसके निदेशक मंडल ने 250 प्रतिशत के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है। ल्यूपिन की बिक्री गत वित्त वर्ष उत्तरी अमेरिका और लातिन अमेरिकी देशों में घटी जबकि भारत में 12.4 प्रतिशत बढ़कर 4,638.2 करोड़ रुपये हो गयी, जो कुल वैश्विक बिक्री का 29 फीसदी है। 

jyoti choudhary

Advertising