ल्यूपिन का शुद्ध लाभ 50 फीसदी घटा

Thursday, May 25, 2017 - 12:15 PM (IST)

नई दिल्लीः दवा कंपनी ल्यूपिन को मार्च 2017 को समाप्त हुई तिमाही में व्यय में वृद्धि और विदेशी विनिमय दर में बदलाव के चलते अपने शुद्ध लाभ में 49.61 फीसदी की गिरावट देखनी पड़ी। आलोच्य अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 380.21 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 747.88 करोड़ रुपए था। हालांकि वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में परिचालन से उसका समेकित कुल राजस्व वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही के 4,197.42 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,253.30 करोड़ रुपए हो गया।

वित्त वर्ष 2016-17 में उसका कुल लाभ 2,557.46 करोड़ रुपए रहा जबकि सालभर पहले यह 2,260.74 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2016-17 में परिचालन से कंपनी का कुल राजस्व 17,494.33 करोड़ रुपए रहा जबकि उसके पिछले वित्त वर्ष में यह 14,255.54 करोड़ रुपए था। कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में विनिमय दर के उतारचढ़ाव से उसके परिचालन लाभ पर 168 करोड़ रुपये का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा जबकि इससे एक साल पहले इसी तिमाही में उसे विनियम दर परिवर्तन से 26.7 फीसदी का लाभ हुआ था। 

Advertising