ल्युपिन, ग्रैन्यूलस इंडिया ने अमेरिकी बाजार से मधुमेह दवा की 9.71 लाख शीशियां वापस मंगाई

Sunday, Jul 26, 2020 - 06:29 PM (IST)

नई दिल्ली: दवा बनाने वाली कंपनियां ल्यूपिन और ग्रैन्यूल्स इंडिया ने स्वीकार्य सेवन स्तर से अधिक नाइट्रोसोडिमिथाइलमाइन (एनडीएमए) होने की आशंका के चलते अमेरिकी बाजार से मधुमेह की जेनरिक दवा की 9.71 लाख शीशियों को वापस मंगाने की घोषणा की है।

एनडीएमए की अधिक मात्रा से कैंसर हो सकता है। अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) की ताजा प्रवर्तन रिपोर्ट के अनुसार ल्यूपिन 500 मिलीग्राम और 1,000 मिलीग्राम क्षमता वाली मेटफोर्मिन हाइड्रोक्लोराइड की 4,92,858 शीशियों को वापस ले रही है। दूसरी ओर हैदराबाद स्थित ग्रैन्यूल्स इंडिया 750 मिलीग्राम क्षमता वाली 4.78 लाख से अधिक बोतलों को वापस मंगवा रही है। यूएसएफडीए के अनुसार कंपनियां मौजूदा अच्छी विनिर्माण व्यवहार (सीजीएमपी) से हट जाने के कारण उत्पादों को वापस ले रही हैं।
 

rajesh kumar

Advertising