ल्युपिन की ऐकोटियामाइड को CDSCO की मंजूरी

Monday, Aug 22, 2016 - 01:45 PM (IST)

मुंबईः देश की प्रमुख फार्मा कम्पनी ल्युपिन लिमिटेड की कमजोर पाचन शक्ति के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा ऐकोटियामाइड को घरेलू बाजार में लांच करने के लिए राष्ट्रीय औषधि नियामक केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सी.डी.एस.सी.ओ.) ने मंजूरी दे दी है। 

 

कम्पनी ने आज जारी बयान में बताया कि सी.डी.एस.सी.ओ. ने ऐकोटियामाइड के 100 मिलीग्राम टैबलेट को घरेलू बाजार में बेचने की स्वीकृति दी है। इससे यह दवा भारतीय बाजार में शीघ्र उपलब्ध हो जाएगा। कम्पनी के अध्यक्ष नरेश गुप्ता ने कहा, ''देश में उन्नत एवं अच्छी गुणवत्ता वाली औषधि पेश करने की हमारी समृद्ध परंपरा रही है। मुझे विश्वास है कि ऐकोटियामाइड हमारे सफर को आगे बढ़ाने के साथ ही बाजार में नया मानक स्थापित करेगी।'' उल्लेखनीय है कि प्लेन गैस्ट्रोइंटेस्टिनल प्रोकिनेटिक्स का मौजूदा कारोबार 2640 करोड़ रुपए का है और यह 14 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ रहा है। 

Advertising