ल्यूपिनः मुनाफा 55% बढ़ा, आय 40.7% बढ़ी

Tuesday, Aug 09, 2016 - 02:43 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में ल्यूपिन का मुनाफा 55 फीसदी बढ़कर 882 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में ल्यूपिन का मुनाफा 568.5 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में ल्यूपिन की आय 40.7 फीसदी बढ़कर 4439 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में ल्यूपिन की आय 3156 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में ल्यूपिन का एबिटडा 825 करोड़ रुपए से बढ़कर 1308 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में ल्यूपिन का एबिटडा मार्जिन 26.13 फीसदी से बढ़कर 29.46 फीसदी रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में ल्यूपिन के यूएस फॉर्मूलेशन कारोबार की बिक्री 78.9 फीसदी बढ़कर 32.2 करोड़ डॉलर रही है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में ल्यूपिन के भारतीय कारोबार की बिक्री 5.2 फीसदी बढ़कर 931.3 करोड़ रुपए रही है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुनाफा 9.2% बढ़ा
वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुनाफा 9.2 फीसदी बढ़कर 43 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुनाफा 40 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज की आय 52.6 फीसदी बढ़कर 303.8 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज की आय 199.2 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज का एबिटडा 36.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 39.7 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज का एबिटडा मार्जिन 18.4 फीसदी से घटकर 13.1 फीसदी रहा है।

अदानी पावर को 34 करोड़ रुपए का घाटा
वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में अदानी पावर को 34 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में अदानी पावर को 172 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में अदानी पावर की आय 6 फीसदी बढ़कर 5587 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में अदानी पावर की आय 5945 करोड़ रुपए रही थी। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में अदानी पावर का एबिटडा 1623 करोड़ रुपए से बढ़कर 1957 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में अदानी पावर का एबिटडा मार्जिन 27.3 फीसदी से बढ़कर 35 फीसदी रहा है।

अपोलो टायर्स के मुनाफे में बढ़ौतरी
वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में अपोलो टायर्स का मुनाफा 10.6 फीसदी बढ़कर 314.7 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में अपोलो टायर्स का मुनाफा 284.4 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में अपोलो टायर्स की आय 15.9 फीसदी बढ़कर 3304 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में अपोलो टायर्स की आय 2852 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में अपोलो टायर्स का एबिटडा 506 करोड़ रुपए से बढ़कर 539 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में अपोलो टायर्स का एबिटडा मार्जिन 17.7 फीसदी से घटकर 16.3 फीसदी रहा है।

Advertising