लुफ्थांसा जर्मनी और भारत के बीच दुबई के बजाय बहरीन से करेगी उड़ानों का संचालन

Sunday, May 16, 2021 - 10:59 PM (IST)

नई दिल्लीः विमानन कंपनी लुफ्थांसा जर्मनी और भारत के बीच सप्ताह में अपनी दस उड़ानों का संचालन दुबई की बजाय अब बहरीन से करेगी। यह निर्णय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) द्वारा हाल ही में कोविड-19 के कारण लगाए गए प्रतिबंध के बाद लिया गया है। 

विमानन कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘‘उड़ान संचालन में यह बदलाव यूएई के उस निर्णय के बाद लिया गया है जिसमें उसने भारत से आने वाली उड़ानों पर यात्रियों के पारगमन पर प्रतिबंध लगा दिया है।'' उसने कहा कि 16 मई यानी रविवार से फ़्रंकफ़र्ट और दिल्ली, मुंबई तथा बेंगलुरु के बीच सप्ताह में दस उड़ानों का पारगमन संचालन अब बहरीन से होगा। 

लुफ्थांसा कंपनी दरअसल भारत और जर्मनी के बीच निरंतर उड़ानों की बजाय सप्ताह में दस उड़ानों का संचालन कर रही थी ताकि चालक दल के सदस्यों को भारत में रुकने की जरूरत न पड़े। वर्तमान में चालक दल के सदस्यों की अदला-बदली भारत के बजाय खाड़ी देशों से हो रही हैं। 

विमानन कंपनी ने यह निर्णय भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए लिया है। वही नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले कुछ सप्ताह के दौरान घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या प्रतिदिन 2.2 लाख से घटकर लगभग 75,000 रह गई है। 

Yaspal

Advertising