डिजिटल पेमेंट करने पर रोजाना 15 हजार लोगों को 1 हजार का ईनाम

Sunday, Dec 25, 2016 - 01:01 PM (IST)

नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार नई-नई योजनाएं ला रही है। इसी दिशा में आज एक और बड़ी शुरूआत होगी। आज से डिजिटल पेमेंट करने पर अगले 100 दिनों तक 15,000 लोगों को हर रोज 1000 हजार रुपए मिलेंगे। यह रकम लकी ड्रॉ के माध्‍यम से दी जाएगी। दरअसल डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए क्रिसमस से सरकार 2 योजनाओं की शुरूआत की है।

लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना के तहत 100 दिनों तक हर दिन डिजिटल भुगतान पर ईनाम मिलेगा। इन स्कीमों को 100 शहरों से शुरू किया जाएगा। वित्त मंत्री अरुण जेतली और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद राजधानी में पहले ड्रॉ का शुभारंभ करेंगे। शनिवार को नीति आयोग ने यह जानकारी दी।

लकी ग्राहक योजना के तहत रोजाना और साप्ताहिक आधार पर विजेताओं का चयन होगा। जबकि डिजिधन व्यापार योजना के अंतर्गत हर सप्ताह लकी विजेता चुना जाएगा। 100 दिनों तक यह सिलसिला जारी रहेगा। 14 अप्रैल यानी अंबेडकर जयंती के दिन मेगा ड्रॉ निकाला जाएगा। इसके बाद स्कीम को आगे बढ़ाने के संबंध में समीक्षा होगी।

जानिए लकी ग्राहक योजना के बारे में
लकी ग्राहक योजना के तहत यूपीआई, यूएसएसडी, आधार आधारित पेमेंट प्रणाली और रुपे कार्ड से लेनदेन करने पर हर दिन 15,000 लकी ग्राहकों को 1000 रुपए मिलेंगे। यह योजना 100 दिन तक चलेगी। वहीं हर सप्ताह लकी ग्राहकों के ड्रॉ भी निकाले जाएंगे जिसके विजेताओं को एक लाख रुपये, 10,000 रुपए और 5000 रुपए तक मिलेंगे। इसके बाद 14 अप्रैल को मेगा ड्रॉ के विजेता लकी ग्राहकों को एक करोड़ रुपए, 50 लाख रुपए, 25 लाख रुपए का ईनाम मिलेगा। वैसे यह ईनाम पर्सन टू पर्सन पेमेंट पर नहीं मिलेगा।

क्या है डिजिधन व्यापार योजना?
इसके तहत यूपीआई, यूएसएसडी, आधार नंबर आधारित पेमेंट सिस्टम और रुपे कार्ड से पेमेंट लेने वाले व्यापारियों को हर सप्ताह 50,000 रुपए, 5000 रुपए और 2500 रुपए का ईनाम मिलेगा। हालांकि यह इनाम उन्हें बिजनेस टू बिजनेस पेमेंट पर नहीं मिलेगा। अंबेडकर जयंती के दिन निकलने वाले मेगा ड्रॉ में 3 प्राइज डिजिधन व्यापारियों को दिए जाएंगे। उन्हें 50 लाख रुपए, 25 लाख रुपए और 12 लाख रुपए बतौर ईनाम मिलेगा।
 

Advertising