मोदी सरकार के कार्यकाल में रिकार्ड 6 करोड़ लोगों को LPG कनेक्शन: प्रधान

Friday, May 05, 2017 - 04:55 PM (IST)

नई दिल्लीः गरीब महिलाओं को रसोई के धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए मुफ्त घरेलू रसोई गैस कनेक्शन देने की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत वर्ष 2016-17 में डेढ़ करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले दो करोड़ 20 लाख महिलाओं को कनेक्शन मुहैया कराए गए जिनमें से 38 प्रतिशत लाभार्थी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की हैं।

6 करोड़ लोगों को मिला LPG कनेक्शन
केंद्रीय पैट्रोलयम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में पहली बार मोदी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में रिकार्ड छह करोड़ लोगों को रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। उन्होंने बताया कि वर्ष 1955 में एल.पी.जी. कनेक्शन शुरू होने के बाद से 2014 तक 14 करोड़ लोगों तक रसोई गैस पहुंची थी जबकि अकेले तीन वर्ष में छह करोड़ कनेक्शन दिए गए। उन्होंने बताया कि देश में एल.पी.जी. कवरेज 2016 के 61.90 प्रतिशत से 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2017 में 72. 84 प्रतिशत पहुंच गई है तथा उपभोक्ताओं की संख्या 16.63 करोड़ से बढ़कर 2017 में 20.08 करोड़ हो गई।

गैस की सुरक्षा के प्रति महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक
श्री प्रधान ने बताया महिला सशक्तीकरण की प्रमुख योजना उज्ज्वला की 85 प्रतिशत लाभार्थियों को भी साल भर में औसतन सात सिलेंडर मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि 8000 करोड़ रुपए के वित्तीय बजट के साथ उज्ज्वला योजना दस राज्यों के उन 600 जिलों में शुरू की गई थी जहां गैस कनेक्शन राष्ट्रीय औसत 61. 90 प्रतिशत से कम था। श्री प्रधान ने बताया कि इस दौरान साढे़ चार हजार नए वितरक बनाए गए। गैस कनेक्शन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल तरीके से की गई। प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण से कई फर्जी उपभोक्ताओं का भी पता लगाया गया। इस दौरान महिलाओं को गैस की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए 50 हजार मेले भी लगाए गए। श्री प्रधान ने बताया कि सरकार की कोशिश होगी कि आने वाले समय में उपभोक्ताओं को सात से दस किलोमीटर के भीतर गैस मिल जाए। 

Advertising