सस्ते घर खरीदने का मौका, इन शहरों में लांच हुए कम कीमत के Flats

Saturday, May 13, 2017 - 10:08 AM (IST)

नई दिल्लीः मोदी सरकार के प्रयासों से रियल एस्‍टेट डेवलपर्स ने शहरों में सस्ते घर बनाने शुरू कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, साल 2017 के जनवरी से मार्च के पहले क्‍वार्टर में डेवलपर्स ने 25 लाख रुपए तक की रेंज के 7606 फ्लैट्स लांच किए हैं। रियल एस्‍टेट सेक्‍टर की डाटा एवं रिसर्च एजेंसी लियासेस फोरस की रिपोर्ट में कहा गया है कि अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में नई लांचिंग के साथ-साथ सेल्‍स भी बढ़ी है।

इन शहरों पर किया गया सर्वे  
लियासेस फोरस ने देश के आठ बड़े शहरों में यह सर्वे किया है। इनमें दिल्‍ली-एन.सी.आर. के अलावा मुंबई, पुणे, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्‍नई शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अफोर्डेबल सेगमेंट पिछले क्‍वार्टर के मुकाबले इस क्‍वार्टर में 15 के मुकाबले 16 फीसदी सेल्‍स हुई। इन 8 शहरों में 25 लाख रुपए तक की कीमत के कुल 10060 घरों की सेल्‍स हुई। यहां अहमदाबाद में सबसे अधिक सेल्‍स हुई, जिसके बाद मुंबई और एन.सी.आर. शामिल है।

इन लोगों को होगा फायदा   
मिडिल इनकम ग्रुप यानी 25 से 50 लाख रुपए तक के घर खरीदने वालों के लिए इस सेगमेंट में सबसे अधिक फ्लैट्स लांच हुए हैं। रिपोर्ट बताती है कि वित्त वर्ष 2016-17 के चौथे और साल 2017 के पहले क्‍वार्टर में कुल 35837 यूनिट्स लांच हुई हैं। इसमें से 25 से 50 लाख रुपए तक के सेगमेंट में 15272 यूनिट्स लांच हुई, जहां तक सेल्‍स की बात है तो इस सेगमेंट में 23289 फ्लैट्स इस क्‍वार्टर में बिके।

यहां लांच हुए सस्‍ते घर   
साल 2017 की पहले क्‍वार्टर में 25 लाख रुपए से कम रेंज के फ्लैट्स एन.सी.आर. में सबसे अधिक लांच किए गए हैं। इसके बाद मुंबई और पुणे का नंबर आता है। इन बड़े शहरों में से केवल हैदराबाद में इस रेंज की कोई भी यूनिट लांच नहीं हुई है।

शहर 25 लाख रुपए से कम कीमत के फ्लैट्स की संख्‍या
एन.सी.आर. 2620 
मुंबई 1618 
पुणे 1855 
अहमदाबाद 655
कोलकाता 644 
बेंगलुरु 208
चैन्‍नई 6
हैदराबाद  0
कुल 7606

 

Advertising