नोटबंदी से Nestle को लगी 100 करोड़ रुपए की चोट

Tuesday, Feb 21, 2017 - 02:21 PM (IST)

नई दिल्ली: एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी नेस्ले ने कहा कि नोटबंदी की वजह से उसकी बिक्री पर करीब 100 करोड़ रुपए का धक्का लगा है। नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा कि सरकार द्वारा उंचे मूल्य के नोटों को बंद करने के प्रभाव से इस क्षेत्र को उबरने में अभी छह महीने और लगेंगे।

नारायणन ने कहा, ‘‘हम पर नवंबर में प्रभाव पड़ा। यदि आप कुल प्रभाव को देखें तो इसका अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन पिछली तिमाही में नोटबंदी से हमारी बिक्री 100 करोड़ रुपए प्रभावित हुई।’’ यहां एक गोलमेज परिचर्चा में उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक हमारा सवाल है नवंबर में हम पर इसका असर पड़ा। दिसंबर थोड़ा बेहतर था। जनवरी उससे अच्छा था और फरवरी और अच्छा चल रहा है।’’
 

Advertising