सोना 50 रुपए मजबूत, चांदी 985 रुपए लुढ़की

Sunday, Jul 17, 2016 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक दबाव के बीच मजबूत घरेलू मांग के कारण बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार सातवीं साप्ताहिक बढ़त के साथ मामूली 50 रुपए मजबूत होकर 30,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी लगातार 6 सप्ताह की तेजी के बाद 985 रुपए लुढ़ककर 46,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आलोच्य सप्ताह के दौरान सोना हाजिर 28.80 डॉलर यानी 2.11 प्रतिशत लुढ़ककर 1,337.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यह मई के बाद इसकी पहली साप्ताहिक गिरावट है। अमरीकी सोना वायदा भी इस दौरान 29.70 डॉलर अर्थात् 2.17 फीसदी कमजोर होकर 1,337.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

 

विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक बाजारों में सुधार आने तथा डॉलर के मजबूत होने से कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई है। एशियाई शेयर बाजारों में आई तेजी तथा अमरीका में अर्थव्यवस्था के मजबूत आंकड़े आने के बाद निवेशकों का वित्त बाजार में विश्वास लौटा है, जिससे सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली कीमती धातुओं को झटका लगा है। इसके अलावा प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के 0.50 फीसदी तक मजबूत हो जाने से भी इनकी कीमतों पर दबाव पड़ा। इस बीच लंदन में चांदी 0.04 डॉलर फिसलकर 20.21 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 

Advertising