छोटी मझोली इकाइयों के लिए 20,900 करोड़ रुपए के कर्ज को मंजूरी

Wednesday, Feb 13, 2019 - 06:44 PM (IST)

नई दिल्लीः छोटे एवं मझोले उद्यमों (एमएसमई) के लिए चलाए गए 100 दिवसीय सम्पर्क अभियान के तहत 20,900 करोड़ रुपए के कर्ज को स्वीकृति दी गई है। नवंबर में शुरू हुए इस कार्यक्रम को 104 जिलों में चलाया गया। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।  

वित्तीय सेवा विभाग के सचिव राजीव कुमार ने कहा कि 100 दिन तक चले इस कार्यक्रम के तहत 33 लाख सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को ऋण सुविधाएं दी गई हैं। इनमें से 39 जिलों की 6.36 लाख छोटी इकाइयां वस्त्र क्षेत्र में आती हैं। कुमार ने परिधान क्षेत्र में एमएसएमई के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, '104 जिलों में छोटी इकाइयों के लिए 20,900 करोड़ रुपए के कर्ज को स्वीकृति दी गई। इनमें 6,500 करोड़ रुपए वस्त्र क्षेत्र के उद्यमों को दिए गए हैं।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में छोटी एवं मझोली इकाइयों को एक करोड़ रुपए तक का ऋण 59 मिनट में स्वीकृत करने के लिए विशेष पोर्टल समेत कई उपायों की घोषणा की थी। वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि 21 करोड़ भारतीय प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़े हैं। जितनी जल्दी लोगों का दावा किया उतनी जल्द उन्हें राशि दी गई है। इन दो योजनाओं के तहत अब तक 3,000 करोड़ रुपए दिए गए हैं। 

jyoti choudhary

Advertising