Infosys कार्यकारी राजनीतिज्ञों की तरह: FITE

Thursday, May 25, 2017 - 10:29 AM (IST)

बेंगलुरु: आई.टी.कर्मचारियों के 2 समूहों ने इंफोसिस के शीर्ष कार्यकारियों के वेतन पैकेज (सैलरी) में भारी-भरकम बढ़ौतरी पर चिंता जताई है। इन समूहों ने कहा है कि सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी का यह कदम इस दृष्टि से काफी ‘दर्द’ देने वाला है कि एक तरफ उद्योग में कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है और दूसरी तरफ  भारी-भरकम वेतन वृद्धि की गई है। इंफोसिस की वर्ष 2017 की वाॢषक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के कम से कम 4 कार्यकारियों के पैकेज में इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसका ब्यौरा कंपनी की वैबसाइट पर प्रसारित किया गया है।

आई.टी.कर्मचारियों के संगठन एफ.आई.टी.ई. के महासचिव ए.जे. विनोद ने कहा कि साल-दर-साल आई.टी. कंपनियां अपने पेशेवरों को बर्खास्त करती आ रही हैं और साथ में वे शीर्ष कार्यकारियों का वेतन बढ़ा रही हैं। यह वेतन आकर्षक वैरिएबल और शेयर प्रोत्साहन के नाम पर दिया जा रहा है।’’ विनोद ने कहा कि वे (कार्यकारी) उन राजनीतिज्ञों की तरह हैं जो लोगों की समस्या पर ङ्क्षचता किए बिना अपने वेतन बढ़ा लेते हैं। एफ.आई.टी.ई. की मौजूदगी चेन्नई, पुणे और बेंगलुरु सहित 9 आई.टी. हबों में है। न्यू डैमोक्रेटिक लेबर फ्रंट (एफ.आई.टी.ई.) के कानूनी सलाहकार सुरेश ने कहा कि इंफोसिस सहित अन्य कंपनियों के शीर्ष कार्यकारियों को समझना चाहिए कि उन्हें यह वेतन वृद्धि उनके कर्मचारियों की रोजाना 10 से 12 घंटे की मेहनत की वजह से मिल रही है।

Advertising