बिटक्वाइन के जैसे भारत की होगी अपनी डिजिटल करेंसी, RBI का इंटर पैनल इस पर कर रहा काम

Friday, Feb 05, 2021 - 06:24 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर बी पी कानूनगो ने शुक्रवार को कहा कि आरबीआई की आंतरिक समिति केंद्रीय बैंक की डिजिटल मुद्रा (Digital currency) जारी करने के तौर तरीकों पर गौर कर रही है और बहुत जल्दी इस बारे में अपनी सिफारिश देगी। आरबीआई ने पूर्व में आधिकारिक रूप से डिजिटल मुद्रा लाने की घोषणा की थी। बिटकॉइन (Bitcoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसी की बढ़ती लोकप्रियता के बीच यह घोषणा की गई थी।

यह भी पढ़ें- आईएमएफ ने भारत के वृद्धि पर केंद्रित बजट का स्वागत किया 

इस मुद्रा को लेकर आरबीआई की कई चिंताएं हैं। सरकार ने पिछले सप्ताह निजी क्रिप्टोकरेंसी बंद करने के लिए कदम उठाया था। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा, ‘डिजिटल मुद्रा के संदर्भ में, मुझे लगता है कि हम पहले ही दस्तवेज जारी कर चुके हैं। हमारा डिजिटल भुगतान दस्तावेज यह बताता है कि आरबीआई में डिजिटल मुद्रा पर काम जारी है।’

यह भी पढ़ें- बैंकों ने बट्टे-खाते में डाले 62 हजार करोड़ रुपए के लोन, मेहुल चोकसी सबसे बड़ा डिफॉल्टर

कानूनगो ने कहा कि डिजिटल मुद्रा शुरू करने के बारे में मौद्रिक नीति समिति कुछ समय पहले ही घोषणा की थी। उन्होंने कहा, ‘हमारी एक समिति इस पर गौर कर रही है। वास्तव में एक आंतरिक समिति इस पर ध्यान दे रही है। समिति केंद्रीय बैंक की डिजिटल मुद्रा के मॉडल के बारे में निर्णय करेगी और इस बारे में आपको जल्दी ही सूचना सुनने को मिलेगी।’ हाल के समय में निजी डिजिटल मुद्रा/ऑनलाइन मुद्रा/क्रिप्टो करेंसी की लोकप्रियता बढ़ी है।

यह भी पढ़ें- एक देश, एक लोकपालः ग्राहकों की शिकायतों का जल्द होगा निपटारा 

भारत में नियामक और सरकार की ऐसी मुद्रा को लेकर चिंता है। वे इससे जुड़े जोखिम को लेकर चिंतित हैं। केंद्रीय बैंक ने जनवरी में अपनी रिपोर्ट में कहा था, ‘इसके बावजूद, आरबीआई इस बात की संभावना टटोल रहा है कि क्या डिजिटल मुद्रा की जरूरत है। और अगर वाकई में इसकी जरूरत है, तब इसका परिचालन कैसे होगा।’

jyoti choudhary

Advertising