बाजार में हल्की बढ़त, सैंसेक्स 16 अंक चढ़कर 33576 पर खुला

Thursday, Nov 23, 2017 - 09:30 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले मिले-जुले संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स  14.36 अंक यानि 0.04 फीसदी बढ़कर 33,575.91 पर और निफ्टी 16.15 अंक यानि  0.16 फीसदी चढ़कर 10,358.45 पर खुला। फिलहाल सैंसेक्स 10 अंकों की गिरावट के साथ 33,553 के स्तर पर और निफ्टी 2 अंक गिरकर 10,341 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप शेयरों में भी हल्की बिकवाली दिख रही है, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 25,750 के नीचे कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आईटी, रियल्टी और कंज्यूमर ड्युलेबल्स शेयरों में खरीदारी दिख रही है।

टॉप गेनर्स
भारती इन्फ्राटेल, भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर, बॉश, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी, भेल, ओएनजीसी

टॉप लूजर्स
एचपीसीएल, सन फार्मा, जी एंटरटेनमेंट, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचयूएल, लार्सन, कोल इंडिया

Advertising