अमरीकी बाजार में हल्की बढ़त, डाओ 72 अंक बढ़कर बंद

Tuesday, Nov 21, 2017 - 08:37 AM (IST)

न्यूयॉर्कः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अमरीकी बाजारों में हल्की बढ़त देखने को मिली है। निवेशकों की नजर टैक्स सुधार प्रस्ताव पर है और बुधवार को फेड मिनट्स जारी होने वाले हैं। वहीं गुरुवार को अमरीकी बाजार बंद रहेंगे।

सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 72 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 23,430.3 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 8 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 6,790.7 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 3.3 अंक यानि 0.15 फीसदी बढ़कर 2,582.15 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising