LIC ने क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर शुल्क समाप्त किया

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 11:09 PM (IST)

मुंबईः डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देने के लिए जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कार्ड के जरिए उसे किए जाने वाले सभी भुगतान पर सुविधा शुल्क को समाप्त कर दिया है। यह शुल्क छूट एक दिसंबर से प्रभावी हो गई है।
PunjabKesari
एलआईसी ने कहा है कि क्रेडिट कार्ड के जरिए प्रीमियम नवीकरण, नए प्रीमियम या ऋण अथवा पालिसियों पर लिए गए कर्ज के ब्याज के भुगतान पर एक दिसंबर से कोई अतिरिक्त शुल्क या सुविधा शुल्क नहीं लगेगा।

एलआईसी ने कहा कि क्रेडिट कार्ड के जरिए नि:शुल्क लेनदेन की यह सुविधा सभी संग्रहण प्रणालियों-कार्ड रहित भुगतान और कार्ड डिप-सेल्स मशीनों पर स्वाइप पॉइंट पर उपलब्ध होगी। जीवन बीमा बाजार में एलआईसी की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत है। कंपनी के ग्राहक आनलाइन लेनदेन के माईलिक एप डाउनलोड कर सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News