LIC का शेयर आया 700 रुपए के नीचे, मार्केट कैप 4.3 लाख करोड़ रह गया

Monday, Jun 13, 2022 - 01:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः एलआईसी शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 28% लुढ़क गया है। आज एंकर निवेशकों का लॉक-इन समाप्त होने के कारण शेयर में बड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर 38.60 (5.44%) टूटकर 671.10 रुपए पर कारोबार कर रहा है। 

सोमवार को करीब 11:05 बजे LIC का शेयर 4.33 फीसदी गिरकर 679 रुपए पर चल रहा था। यह इस शेयर का सबसे निचला स्तर है। सुबह में यह 691 रुपए पर खुला। फिर, बिकवाली दबाव के चलते प्राइस और गिर गए। सोमवार को लगातार 10वें दिन LIC के शेयर में गिरावट आई।

सोमवार को एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन गिरकर 4.3 लाख करोड़ रुपए रह गया। यह देश की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली टॉप कंपनियों की लिस्ट से बाहर हो गई है। यह छठे पायदान पर आ गई है। लिस्टिंग से अब तक इस शेयर के इनवेस्टर्स के 1.7 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं। यह शेयर 17 मई को लिस्ट हुआ था। तब इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 6 लाख करोड़ रुपए था। यह देश की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी थी।

LIC का आईपीओ 3 मई को ओपन हुआ था। यह 9 मई को बंद हुआ। सरकार ने इस कंपनी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 21,000 करोड़ रुपए हासिल किए थे। एंकर इनवेस्टर्स ने एलआईसी के 5.93 करोड़ शेयर खरीदे थे। कंपनी ने 949 रुपए पर इनवेस्टर्स को शेयर जारी किए थे। एंकर इनवेस्टर्स में ज्यादा घरेलू फंड्स थे। उन्हें अब तक 25 फीसदी से ज्यादा लॉस हो चुका है।

jyoti choudhary

Advertising