LIC का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 10% बढ़कर 10,461 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 12:28 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 10,461 करोड़ रुपए हो गया। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 9,544 करोड़ रुपए रहा था। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसकी कुल आमदनी 2,10,910 करोड़ रुपए रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,88,749 करोड़ रुपए थी।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में पॉलिसी के पहले साल का प्रीमियम बढ़कर 7,470 करोड़ रुपए हो गया जो पिछले साल समान अवधि में 6,811 करोड़ रुपए था। एलआईसी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पुरानी पॉलिसी के नवीकरण प्रीमियम से 56,429 करोड़ रुपए कमाए, जो एक साल पहले समान अवधि में 53,638 करोड़ रुपए था। 

जून तिमाही में एलआईसी की निवेश से शुद्ध आय बढ़कर 96,183 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 90,309 करोड़ रुपए थी। पिछली तिमाही में एलआईसी का सॉल्वेंसी मार्जिन (दावे के भुगतान की क्षमता) अनुपात बढ़कर 1.99 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.89 प्रतिशत था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News