LIC हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा 19.2% बढ़ा

Monday, Jan 16, 2017 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा 19.2 फीसदी बढ़कर 499.3 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा 419 करोड़ रुपए रहा था।

वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की ब्याज आय 22.6 फीसदी बढ़कर 915.4 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की ब्याज आय 747 करोड़ रुपए रही थी।

साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की प्रोविजनिंग/राइट-ऑफ 34.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 45.3 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की प्रोविजनिंग/राइट-ऑफ 30.3 करोड़ रुपए रही थी।

Advertising