बैंकों से ऋण को 11-12 प्रतिशत और घटाएगी LIC हाऊसिंग फाइनेंस

Monday, Oct 19, 2015 - 10:49 AM (IST)

मुंबईः सस्ते कोष के कई अन्य विकल्प उपलब्ध होने के मद्देनजर एलआईसी हाऊसिंग फाइनेंस ऋण के लिए बैंकों पर अपनी निर्भरता और घटाएगी। कंपनी को उम्मीद है कि अगले कुछ माह में उसका बैंकों से ऋण और घटकर 11-12 प्रतिशत पर आ जाएगा जो अभी 15 प्रतिशत है।   

एलआईसी हाऊसिंग फाइनेंस की प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता शर्मा ने कहा, "दूसरी तिमाही में हमारी बैंकों से उधारी घटकर 15-16 प्रतिशत पर आ गई, जो पूर्व में 30 प्रतिशत के उच्चस्तर पर थी। आगे चलकर इसमें 3 से 4 प्रतिशत की और कमी आएगी।" उन्होंने बताया कि कंपनी बांड बाजार से धन जुटा रही है जहां दरें बैंकों से कम हैं।   

एलआईसी की आवास वित्त कंपनी की योजना चालू वित्त वर्ष में गैर परिवर्तनीय डिबेंचरों से 40,000 करोड़ रुपए जुटाने की है। इसमें से कंपनी पहली तिमाही में 7,000 करोड़ रुपए जुटा चुकी है। दूसरी तिमाही में उसने बांडों के जरिए 10,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। शर्मा ने हालांकि कहा कि बैंक कंपनी के ऋण स्रोत बने रहेंगे। हम पूरी तरह बैंकों से ऋण लेना नहीं छोड़ सकते। 

Advertising