एक लाख टन दलहन आयात करने का फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2016 - 02:26 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने दालों के बफर स्टाक में वृद्धि के लिए 20000 टन चना और 80000 टन मसूर का आयात करने का निर्णय किया है। उपभोक्ता मामलों के सचिव हेम पांडे के नेतृत्व में आज यहां आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों को लेकर गठित अंतर मंत्रालय समिति की बैठक में चना और मसूर के आयात का निर्णय लिया गया। 

 

बैठक में आवश्यक वस्तुओं विशेषकर दलहनों की उपलब्धता और इनकी कीमतों की समीक्षा की गई। दलहनों की खरीद और उसके वितरण पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि हाल के सप्ताह के दौरान दालों की कीमतों में गिरावट का दौर शुरू हो गया है और इस बार दलहनों की बुआई क्षेत्र में हुई वृद्धि के कारण कीमतों में और कमी आने की संभावना है। 

 

सरकारी एजेंसियों ने घरेलू स्तर पर 139000 टन दलहनों की खरीद की है तथा 56000 दालों के आयात का सौदा किया गया है। बफर स्टाक में 195 000 टन दलहन उपलब्ध है। विभाग ने राज्यों से अपनी जरूरतों के अनुसार बफर स्टाक से अरहर और उड़द दाल उठाने में तेजी लाने का अनुरोध किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News