दाल पर सरकार का एक्शन प्लान हुआ फेल!

Friday, Aug 19, 2016 - 02:36 PM (IST)

नई दिल्लीः दाल पर सरकार का लगाया गया दांव उल्टा पड़ गया है। आलम ये है कि अब दाल की बिक्री बढ़ाने के लिए सरकार को कदम उठाने पड़ रहे है। साथ ही विदेश से मंगाए गए दालों के स्टॉक को बचाने के लिए अब स्टोरेज की माथापच्ची भी करनी पड़ रही है।

इस वक्त सरकार के पास करीब 2 लाख टन दाल का बफर स्टॉक तैयार है लेकिन राज्य सरकार के साथ-साथ निजी कारोबारियों ने भी केंद्र की दालों को लेने से इनकार कर दिया है। इसी बजह से बाजार में दाल की कीमते 4-5 फीसदी तक नीचे भी आई है।

 
Advertising