रेरा और GST का कमाल, नए मकानों की लॉन्चिंग में 40% की बढ़ौतरी

Wednesday, Jul 11, 2018 - 11:29 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः रेरा और जीएसटी जैसे नीतिगत सुधारों से आवासीय इकाइयों की नई पेशकश चालू कैलेंडर साल की दूसरी तिमाही में 40 फीसदी बढ़ी है, लेकिन ऐसी इकाइयों की बिक्री महज 2 फीसदी बढ़ी है। एक नए अध्ययन में यह सामने आया है। रिपोर्ट में एनरॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स ने कहा है कि कि नई पेशकश में तेजी की प्रमुख वजह सस्ते मकानों की लॉन्चिंग है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और उसके बाद नई इकाइयों की पेशकश में सबसे ज्यादा बढ़ौतरी हुई है। कोलकाता में पेशकश में 47 फीसदी की बढ़ौतरी हुई है। तिमाही आधार पर 2018 की दूसरी तिमाही में बिक्री 24 फीसदी बढ़ी है। बिक्री के हिसाब से देखें तो बेंगलूरु, हैदराबाद और कोलकाता को छोड़कर सभी प्रमुख शहरों में सालाना आधार पर वृद्धि कम हुई है।

बेंगलूरु में वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में मकानों की बिक्री 32 फीसदी बढ़ी है और हैदराबाद में 16 फीसदी की बढ़ौतरी हुई है। कोलकाता में 5 फीसदी की बढ़ौतरी हुई है। एनरॉक ने कहा है कि बगैर बिके हुए मकानों की संख्या 2017 की चौथी तिमाही के 7,70,000 से घटकर 2018 की दूसरी तिमाही में 7,00,000 रह गई है। 

Supreet Kaur

Advertising