पनगढिय़ा रोजगार आंकड़े पर 31 तक देंगे अंतिम रिपोर्ट

Wednesday, Aug 30, 2017 - 11:17 AM (IST)

नई दिल्ली: नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिय़ा की अध्यक्षता वाला कार्यबल रोजगार पर अंतिम रिपोर्ट उनके सरकारी शोध संस्थान 31 अगस्त को छोड़कर जाने से पहले दे सकता है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारतीय-अमरीकी अर्थशास्त्री अगले महीने पठन-पाठन के लिए कोलंबिया यूनिवॢसटी लौट जाएंगे। वह जनवरी, 2015 में नीति आयोग के उपाध्यक्ष बने थे।

कार्यबल ने 13 जुलाई को जारी अपनी मसौदा रिपोर्ट में देश के रोजगार आंकड़े में सुधार के लिए बार-बार सर्वे, जी.एस.टी.एन. का व्यापक उपयोग तथा अलग से केंद्रीय सुविधा के उपयोग का सुझाव दिया। आयोग ने 23 जुलाई तक मसौदा रिपोर्ट पर टिप्पणी आमंत्रित की थी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने नीति निर्माण के लिए समय पर और भरोसेमंद रोजगार आंकड़े को लेकर जून में कार्यबल गठित किया था।   

Advertising