मुफ्त गैस सिलेंडर कनेक्शन पाने का आखिरी मौका, 30 सितंबर से पहले ऐसे करें अप्लाई

Saturday, Sep 19, 2020 - 11:37 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana-PMUY) का उद्देश्य गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस सिलेंडर कनेक्शन देना है। ये योजना 30 सितंबर 2020 को खत्म हो रही है। कोरोना के चलते इस योजना की तारीख को अप्रैल से सितंबर तक बढ़ाया गया था। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही ये योजना खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाई गई है। वैसे सरकार की किसी भी योजना में रजिस्ट्रेशन कराना काफी आसान है। आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे फ्री में एलीपीजी गैस सिलेंडर का फायदा उठा सकते हैं।

उज्ज्वला योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना बेहद आसान है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत, गैस कनेक्शन लेने के लिए BPL परिवार की कोई महिला आवेदन कर सकती है। आप खुद इस योजना से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट pmujjwalayojana.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

कैसे कर सकते हैं अप्लाई

  • सबसे पहले उम्मीदवार Pradhan Mantri Ujjwala Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट पर सामने एक होम पेज खुल जाएगा आपको डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फॉर्म पर क्लिक करना होगा। आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा आप अपना फॉर्म डाउनलोड कर लें।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आप फॉर्म में सभी जानकारी भर दें। जैसे- आवेदक का नाम, तारीख, स्थान सभी जानकारी भरकर अपने पास वाले एलपीजी केंद्र जमा करा दें। अब डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन मिल जाएगा।
  • केंद्र सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत BPL परिवारों के लिए घरेलू रसोई गैस कनेक्शन मुहैया कराती है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय इस योजना को चला रहा है। 2011 की जनगणना में जो BPL परिवार हैं उन्हें उज्ज्वला स्कीम का लाभ मिल रहा है। ऐसे करीब 8 करोड़ परिवारों को इसका फायदा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PMUY को 1 मई 2016 को शुरू किया था।

 

jyoti choudhary

Advertising