लेम्बोर्गिनी Aventador S भारत में लांच, कीमत 5.01 करोड़ रुपए

Friday, Mar 03, 2017 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत में अपने पैर पसारते हुए इतालवी सुपरकार मार्क लेम्बोर्गिनी ने अपनी नई कार अवेंटाडोर एस लांच कर दी है। इस कार की कीमत 5 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम) से रखी गई है। पुरानी अवेंटाडोर के पीछे एस लगाने से ही पता चल रहा है कि यह कार पुरानी कार का एडवांस वर्जन है। इस कार में V12 का इंजन लगा हुए है जो इसे 40 bhp की एडिशनल पावर देता है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि वैश्विक स्‍तर पर लांच करने के कुछ ही महीने के अंदर इसे भारत में लाया गया है।

हुराकैन आर.डब्लयू.डी. स्पाइडर लांच करने के बाद लेम्‍बोर्गिनी की ये दूसरी कार है जो लांच की गई है। इससे एक बात साफ हो जाती है कि कंपनी भारत में अपने पैर जमाने के लिए कितनी उत्‍साहित है।

इंजन
नई अवेंटाडोर एस में 6.5 लीटर V12 का इंजन दिया गया है जो 8400 rpm पर 730bhp की और 5500 rpm पर 690Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस कार के इंजन को 7 स्‍पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इतना ही नहीं 40 bhp की एडिशनल पावर होने के कारण इस कार को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 2.9 सेकंड का समय लगता है। कार की टॉप स्‍पीड 350 kmph है।

फीर्चस
कार की बॉडी, इंजन बोनट को कार्बन फाइबर से बनाया गया है, वहीं कार के अन्‍य पैनल एल्यूमीनियम और सिंथेटिक सामग्री से बनाए गए हैं। अगर इसके डिजाइन की बात करें तो यह कार आपको आसानी से अपनी और आकर्षित कर लेगी। इस कार में 3 स्‍लेट एक्टिव रियर विंग, बड़ा ब्‍लैक फिनिश डिफूजर और 3 बल्‍क एग्‍जॉस्‍ट दिया गया है।

Advertising