लक्ष्मी विलास बैंक का मुनाफा 44.6% बढ़ा

Monday, Oct 17, 2016 - 05:12 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में लक्ष्मी विलास बैंक का मुनाफा 44.6 फीसदी बढ़कर 64.8 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में लक्ष्मी विलास बैंक का मुनाफा 44.8 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में लक्ष्मी विलास बैंक की ब्याज आय 16.4 फीसदी बढ़कर 186.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में लक्ष्मी विलास बैंक की ब्याज आय 160.3 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में लक्ष्मी विलास बैंक का नेट एनपीए 1.3 फीसदी से बढ़कर 1.9 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में लक्ष्मी विलास बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.14 फीसदी से बढ़कर 2.7 फीसदी रहा है। रुपए में लक्ष्मी विलास बैंक के एनपीए पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में ग्रॉस एनपीए 431.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 546.1 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में लक्ष्मी विलास बैंक का नेट एनपीए 260.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 376 करोड़ रुपए रहा है। 

तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में लक्ष्मी विलास बैंक की प्रोविजनिंग 35.1 करोड़ रुपए से बढ़कर 62.6 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 33.6 करोड़ रुपए रही थी।

Advertising