दिवाली पर इन 5 भारतीयों पर खूब बरसी लक्ष्मी, 4,000 करोड़ रुपए तक बढ़ी दौलत

Friday, Nov 09, 2018 - 12:20 PM (IST)

नई दिल्लीः दिवाली की शाम जहां देश की ज्यादातर आबादी पूजा की तैयारियों में जुटी हुई थी, वहीं भारत के टॉप अमीरों पर मां लक्ष्मी खूब कृपा बरसा रही थीं। दरअसल, दिवाली की शाम मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक घंटे तक शेयर बाजार खुला था और अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ। इसका फायदा देश के टॉप अमीरों के स्वामित्व वाली कंपनियों को मिला। इससे महज एक घंटे में देश के अरबपतियों की दौलत 4,000 करोड़ रुपए तक बढ़ गई। 

मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 246 अंक मजबूत होकर 35,238 अंक पर और निफ्टी 68 अंक चढ़कर 10,598 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 0.98 फीसदी दर्ज की गई। एम.एंड.एम. में 1.97 फीसदी व इन्फोसिस में 1.53 फीसदी की तेजी रही। एक घंटे की ट्रेंडिंग में ही निवेशकों की दौलत 1.14 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। बी.एस.ई. में लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 141.67 लाख करोड़ हो गया, जबकि एक दिन पहले तक यह 140.52 लाख करोड़ रुपए था। इसका फायदा देश के अरबपतियों को भी मिला।

मुकेश अंबानी
ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आर.आई.एल.) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कुल पर्सनल वेल्थ 54.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 42.4 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गई। अंबानी को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान आर.आई.एल. के स्टॉक में 0.64 प्रतिशत की तेजी का फायदा मिला। भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर भी हैं। 

अजीम प्रेमजी
देश के दूसरे बड़े अमीर और विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी के लिए भी दिवाली अच्छी साबित हुई। एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान विप्रो का स्टॉक 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 325.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। स्टॉक में मामूली तेजी का भी अजीम प्रेमजी को अच्छा फायदा मिला। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, उनकी कुल दौलत में लगभग 1343 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। 

दिलीप सांघवी
दिलीप सांघवी की कंपनी सन फार्मा का स्टॉक 0.56 प्रतिशत चढ़कर 582.40 रुपए पर बंद हुआ। इसका फायदा सांघवी को मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दिन सांघवी की कुल पर्सनल वेल्थ लगभग 1124 करोड़ रुपए बढ़ गई। 

उदय कोटक
उदय कोटक की अगुआई वाली कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक में 0.62 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। स्टॉक में तेजी का उदय कोटक को खासा फायदा मिला और उनकी कुल पर्सनल वेल्थ 1102 करोड़ रुपए बढ़कर 74,000 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच गई। 

शिव नाडर
शिव नाडर के स्वामित्व वाली कंपनी एचसीएल टेक का स्टॉक 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1030.50 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। इसका फायदा नाडर को मिला और उनकी पर्सनल वेल्थ 993 करोड़ रुपए बढ़कर 1.01 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई। 

jyoti choudhary

Advertising