ग्रामीण क्षेत्रों में 4.36 करोड़ आवासों की कमी: सरकार

Thursday, Jul 27, 2017 - 02:16 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक सभी को मकान उपलब्ध कराने के लक्ष्य को दोहराते हुए आज कहा कि  देश के ग्रामीण क्षेत्रों में 4.36 करोड़ आवासों की कमी है।

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा, राष्ट्रीय आवास बैंक ने अपने विभिन्न प्रकाशनों और पत्राचारों में 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए ग्रामीण आवास संबंधी कार्य समूह द्वारा ग्रामीण आवास की कमी संबंधी आंकड़े दर्शाए गए हैं। इसमें यह अनुमान लगाया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 4.36 करोड़ आवासों की कमी है।

उन्होंने कहा, सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना-2011 के आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण भारत में बेघर परिवारों की संख्या 134336 है। मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार का उद्देश्य वर्ष 2022 तक सभी को आवास उपलब्ध कराना है।

Advertising