GST: लेदर इंडस्ट्री को मिल सकती राहत, सरकार बदल सकती अपना फैसला

Saturday, Aug 05, 2017 - 05:49 PM (IST)

नई दिल्लीः जी.एस.टी लागू हुए 1 महीने से उपर हो चुका है पर अभी भी लोग सरकार की बनाई स्लैबों से खुश नहीं है। इसी बीच शायद लेदर इंडस्ट्री को मिल सरकार से राहत मिल सकती है। लेदर इंडस्ट्री की मांग को देखते हुए सरकार ने 500 रुपए से ज्यादा के जूतों पर जी.एस.टी. घटाने पर विचार करने के लिए भरोसा दिया है। इंडिया इंटरनेशनल फुटवेअर फेयर में वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने लेदर इंडस्ट्री की उम्मीदें जगा दी हैं। 500 रुपए से ज्यादा के जूतों पर 18 फीसदी जी.एस.टी. लगाया गया है लेकिन वित्त राज्यमंत्री ने कहा है कि सरकार टैक्स कम करने की मांग पर विचार करने को तैयार है।

संतोष गंगवार का कहना है कि जी.एस.टी. की दरों पर फुटवियर इंडस्ट्री से चर्चा करने के लिए सरकार ओपन है। जी.एस.टी. से इंडस्ट्री की मुश्किल नहीं बढ़ी है। 2020 तक हम चीन को पीछे छोड़ देंगे फुटवियर में इंडस्ट्री को फिर भी शिकायत है तो आकर मिले हम समाधान करेंगे। मामला सिर्फ जूतों का ही नहीं है जो फिनिश्ड लेदर पहले टैक्स फ्री था अब उसपर 12 फीसदी जीएसटी है। लिहाजा लेदर इंडस्ट्री सरकार से राहत की मांग कर रही है। लेदर इंडस्ट्री का कहना है कि सवाल सिर्फ कारोबारियों का नहीं है। इस सेक्टर में लाखों लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है। ऐसे में सरकार को राहत देनी ही चाहिए।

Advertising