L&T का ऑर्डर बुक 3.63 लाख करोड़ रुपए पहुंचा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 12:53 PM (IST)

नई दिल्लीः लार्सन एंड टुब्रो ने पहली तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किये। वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 45% बढ़कर 1702 करोड़ हो गया। जबकि रेवेन्यू में भी 22% की ग्रोथ देखने को मिली। इस दौरान कंपनी की मार्जिन में भी सुधार नजर आया। कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 3 लाख 63 हजार करोड़ रुपए पहुंच गई।

Jefferies की L&T पर निवेश रणनीति बताते हुए इस पर खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस शेयर में 2215 रुपये प्रति शेयर के भाव देखने को मिल सकते हैं। उनका कहना है कि कंपनी का Revenue और EBITDA 11% और 10% रहा जो कि उम्मीद से ज्यादा रहा। सालाना आधार पर कंपनी की ऑर्डर फ्लो ग्रोथ मजबूत होकर 57% रही। मैनेजमेंट का कहना है कि उन्होंने ऑर्डर फ्लो और रेवन्यू ग्रोथ गाइडेंस सालाना 12-15% पर बरकरार रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News