Larsen & Toubro को 2,170 करोड़ रुपए के ऑर्डर

Friday, Mar 03, 2017 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्लीः बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) की निर्माण इकाई को कई कारोबार श्रेणियों में 2,170 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं जिसमें 1,169 करोड़ रुपए का ओमान से मिला ऑर्डर भी शामिल है। एलऐंडटी ने एक बयान में यह जानकारी दी है। कंपनी की बिजली पारेषण एवं वितरण कारोबार इकाई को 1,169 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर उसे ओमान इलैक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी एसएओसी से मिला है। इसके तहत कंपनी 400/132 किलोवाट क्षमता के केबल ग्रिड स्टेशन का निर्माण एवं उससे जुड़े अन्य काम पूरे करेगी। इसके अलावा कंपनी को मिले ऑर्डरों में यूएई में 132 किलोवाट क्षमता के पांच बिजली स्टेशनों का निर्माण एवं उन्हें चालू करने के अलावा पश्चिम बंगाल राज्य इलेक्ट्रिसिटी वितरण कंपनी लिमिटेड से भी एक ऑर्डर मिला है। इसके अलावा उसे जल क्षेत्र इत्यादि से जुड़े ऑर्डर भी मिले हैं। 

Advertising