L&T: 1,926 करोड़ रपए के ठेके मिले

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2016 - 02:32 PM (IST)

नई दिल्ली: इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एल.एंड.टी.) की निर्माण इकाई को विभिन्न क्षेत्रों से कुल 1,926 करोड़ रुपए के ठेके मिले हैं।  कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसकी बिजली पारेषण और वितरण इकाई को 571 करोड़ रुपए का ठेका मिला है।

कंपनी को सरकार की दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और एकीकृत विद्युत विकास योजना के तहत कई ठेके मिले हैं।  उसे आेडिशा बिजली पारेषण निगम लिमिटेड और मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ से क्षेत्रों का विद्युतीकरण करने का ठेका मिला है।

इसके अलावा उसे बिहार में 514 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 500 बिस्तर के एक अस्पताल निर्माण का ठेका मिला है। कंपनी के जल एवं ट्रीटमेंट कारोबार को 397 करोड़ रुपए का ठेका मिला है। इसके अलावा भी उसे कई अन्य ठेके मिले हैं जिनका कुल मूल्य 1,926 करोड़ रुपए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News