कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा दूसरी तिमाही में 3% घटकर 3,253 करोड़ रुपए
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 03:52 PM (IST)
नई दिल्लीः कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को बताया कि 30 सितंबर, 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकल लाभ तीन प्रतिशत घटकर 3,253 करोड़ रुपए रह गया। निजी क्षेत्र के इस बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 3,344 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 16,239 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 15,900 करोड़ रुपए थी।
बैंक ने तिमाही के दौरान 13,649 करोड़ रुपए की ब्याज आय अर्जित की। एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 13,216 करोड़ रुपए था। शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सालाना आधार पर 7,020 करोड़ रुपए से बढ़कर 7,311 करोड़ रुपए हो गई। हालांकि शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) सालाना आधार पर 4.91 प्रतिशत से घटकर 4.54 प्रतिशत रह गया। सितंबर 2025 के अंत में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 1.39 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले 1.49 प्रतिशत थी। शुद्ध एनपीए सालाना आधार पर 0.43 प्रतिशत से घटकर 0.32 प्रतिशत रह गया।
