कोटक महिंद्रा बैंक दे रहा है 6.65% पर होम लोन, 31 मार्च तक मौका

Tuesday, Mar 02, 2021 - 10:43 AM (IST)

मुंबईः कोटक महिंद्रा बैंक ने 1 मार्च से होम लोन की ब्याज दर घटा दी है। बैंक ने इसमें 10 बेसिस पॉइंट (bps) की कटौती की है। जिसके बाद होम लोन की ब्याज दर घटकर 6.65 फीसदी रह गई हैं। कोटक बैंक ने दावा किया है कि उसका यह ऑफर होम लोन मार्केट में सबसे सस्ता है यानी ये ब्याज दरें बाजार में सबसे कम हैं। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) के ब्याज दर घटाकर 6.70 प्रतिशत किये जाने के कुछ ही घंटे बाद कोटक बैंक ने यह घोषणा की है। 

बैंक ने एक बयान में कहा है कि यह एक स्पेशल ऑफर है जो 31 मार्च 2021 तक लागू हैं। यह सभी लोन अकाउंट्स में लागू है। प्राइवेट लेंडर ने कहा है कि ब्याज दरें उधार लेने वालों के क्रेडिट स्कोर और और लोन टू वैल्यू रेशियो से लिंक्ड होंगी।

कोटक होम लोन की खास बातें
बैंक में सबसे कम होम लोन की दर सालाना 6.65 फीसदी की है। यह दर होम लोन और बैलेंस ट्रांसफर लोन्स पर लागू होगी। यह ब्याज दरें सभी अमाउंट पर लागू होता है। सैलरीड और self-employed लोगों के लिए यह ब्याज दर लागू होगी। अपने सेग्मेंट में यह सबसे आकर्षक होम लोन में से एक है। बैंक से होम लोन लेने के लिए Kotak Digi Home Loans के जरिए होम लोन की प्रोसेसिंग बेहद जल्दी होगी।
 
 

jyoti choudhary

Advertising