कोटक महिंद्रा बैंक में एफपीआई निवेश की सीमा बढ़ी

Saturday, May 20, 2017 - 01:42 PM (IST)

मुंबईः रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा निवेश की सीमा बढ़ाकर 43 प्रतिशत कर दी है। केंद्रीय बैंक ने बताया कि अब एफपीआई कोटक महिंद्रा बैंक में उसकी चुकता पूंजी का 43 प्रतिशत तक निवेश कर सकेंगे। पहले यह सीमा 42 प्रतिशत थी।

बैंक के निदेशक मंडल ने पहले ही इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी थी। साथ ही बैंक की आम बैठक में भी एक विशेष प्रस्ताव के जरिए इसकी स्वीकृति दी गई थी।

Advertising