कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक ने ONDC में करीब 8-8% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

Wednesday, Mar 23, 2022 - 04:45 PM (IST)

नई दिल्लीः कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) में 7.84-7.84 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। दोनों बैंकों ने इस इकाई में 10-10 करोड़ रुपए का निवेश किया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘बैंक ने ओएनडीसी के 10,00,000 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है। इससे 22 मार्च, 2022 तक ओएनडीसी में उसकी हिस्सेदारी 7.84 प्रतिशत हो गई है।’’ 

एक्सिस बैंक ने अलग से भेजी सूचना में कहा कि ओएनडीसी ने 22 मार्च को एक्सिस बैंक को 100 रुपए अंकित मूल्य वाले 10 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। इस आवंटन के बाद ओएनडीसी में बैंक की हिस्सेदारी 7.84 प्रतिशत हो गई है। 

गौरतलब है कि ओएनडीसी का गठन भारत में 30 दिसंबर, 2021 को किया गया था। कंपनी वस्तुओं और सेवाओं दोनों के लिए भारतीय डिजिटल वाणिज्य पारिस्थितिकी तंत्र के विकास और बदलाव को एक खुला सार्वजनिक डिजिटल बुनियादी ढांचा तैयार करती है। 

jyoti choudhary

Advertising