तीसरी तिमाही में नई आवासीय इकाइयों की पेशकश के मामले में कोलकाता सबसे आगे

Tuesday, Oct 16, 2018 - 11:35 AM (IST)

कोलकाताः त्योहारी सीजन कोलकाता के आवासीय क्षेत्र के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में नई आवासीय इकाइयों की पेशकश के मामले में यह महानगर सबसे आगे रहा है। रियल एस्टेट परामर्शक कंपनी अनारॉक की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू चाल की तीसरी तिमाही में कोलकाता में 4,050 नई आवासीय इकाइयां पेश की गईं, यह इसी साल की दूसरी तिमाही की तुलना में 59 प्रतिशत तथा 2017 की तीसरी तिमाही के मुकाबले 500 प्रतिशत अधिक है। 

देश के सात प्रमुख शहरों एनसीआर, एमएमआर, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता और हैदराबाद में तीसरी तिमाही में 52,150 नई इकाइयां पेश की गईं। यह दूसरी तिमाही के 50,600 इकाइयों की तुलना में तीन प्रतिशत अधिक है। हालांकि, 2017 की तीसरी तिमाही की तुलना में यह 51 प्रतिशत अधिक है। तिमाही के दौरान 2017 की तीसरी तिमाही की तुलना में घरों की खरीद भी 15 प्रतिशत बढ़ी।

तीसरी तिमाही में मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में नई आवासीय इकाइयों की पेशकश दूसरी तिमाही की तुलना में 42 प्रतिशत बढ़कर 19,850 इकाइयों पर पहुंच गई। हालांकि, नई आवासीय इकाइयों की आपूर्ति में एनसीआर क्षेत्र का योगदान सिर्फ आठ प्रतिशत यानी 4,200 इकाइयों का रहा। यह इससे पिछली तिमाही की तुलना में 50 प्रतिशत कम है। 
 

jyoti choudhary

Advertising