गाड़ी में पेट्रोल-डीजल डलवाने से पहले जान लें नए रेट्स, चेक करें अपने शहरों के दाम

Sunday, Sep 06, 2020 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को आम आदमी को बड़ी राहत दी है। तेल कंपनियों HPCL, BPCL और Indian Oil ने रविवार को तेल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Petrol Prices) की कीमत 82.08 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है, जबकि डीजल (Diesel Prices) की कीमत 73.27 रुपये प्रति लीटर है। शनिवार को तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी। आइए चेक करें अपने-अपने शहरो में एक लीटर का भाव-

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 82.08 रुपए  73.27 रुपए प्रति लीटर
मुंबई 88.73 रुपए 79.81 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता 83.57 रुपए  76.77 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई 85.04 रुपए 78.58 रुपए प्रति लीटर
नोएडा 82.36 रुपए 73.59 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम 80.23 रुपए 73.74 रुपए प्रति लीटर
लखनऊ 82.26 रुपए 73.49 रुपए प्रति लीटर
पटना 84.64 रुपए 78.47 रुपए प्रति लीटर
जयपुर 89.29 रुपयए 82.31 रुपये प्रति लीटर

अब तक पेट्रोल 1.67 रुपए तक महंगा
IOCL के अनुसार, तीन सितंबर को डीजल के भाव में 16 पैसे तक की कटौती हुई थी। करीब 31 दिन तक की स्थिरता के बाद कल डीजल की कीमत में बदलाव आया था। इसके साथ 16 अगस्त से पेट्रोल के भाव बढ़ना शुरू हुए हैं, लेकिन बीच में कुछ-कुछ दिन पेट्रोल की कीमत स्थिर भी रही है। ऐसा सिर्फ 3 बार हुआ है। बता दें 16 अगस्त से अब तक राजधानी में पेट्रोल 1.67 रुपए तक महंगा हो चुका है।


ऐसे चेक करें अपने अपने शहरों के भाव
रोजाना पेट्रोल-डीजल के भाव में बदलाव आता है और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

rajesh kumar

Advertising